राजस्थान के दूसरे उपराष्ट्रपति (Vice President) कौन बने है?

(A) भैरों सिंह शेखावत
(B) जगदीप धनखड़
(C) कलराज मिश्र
(D) मार्गरेट अल्वा

Answer : जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)

Explanation : राजस्थान के दूसरे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) बने है। राजस्थान के पहले उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत बने थे। जिनका कार्यकाल 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक रहा था। दिग्गज भाजपा नेता शेखावत राजग की पहली सरकार में उपराष्ट्रपति बने थे। बाद में राष्ट्रपति चुनाव में वह राजग के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की प्रतिभा पाटिल से हार गए थे।

जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में 6 अगस्त 2022 को चुने गये। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की प्रत्याशी मार्टेट अल्वा को 346 वोट से हराया। बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की। जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को झुंझुनू के किठाना गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम गोकल चंद और मां का नाम केसरी देवी है। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव किठाना के ही सरकारी विद्यालय से हुई है। उन्होंने चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में भी पढ़ाई की है। भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि ली। धनखड़ ने राजस्थान हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट, दोनों में वकालत की।जगदीप धनखड़ ने साल 1989 में जनता दल से जुड़े और राजनीति में प्रवेश किया। वह पहली बार झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से सांसद निर्वाचित हुए और 1990 में वह वीपी सिंह सरकार में देश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री बने। इसके बाद वह अजमेर जिले की किशनगढ़ से वह विधायक निर्वाचित हुए। उन्होंने तत्कालीन पीएम चंद्रशेखर के मंत्रिमंडल के तहत 1990-1991 तक संसदीय कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक पश्चिम बंगाल के 27वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया है। राज्यपाल बनने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। बता दे कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) थे। उनका कार्यकाल 13 मई, 1952 से 12 मई, 1962 तक रहा। साथ ही यह द्वितीय राष्ट्रपति रहे।
Tags : उपराष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ke Dusre Uprashtrapati Kaun Bane Hai