राजस्थान में हरिजन सेवा संघ की स्थापना किसने की?

(A) जमनालाल बजाज
(B) घनश्याम दास बिडला
(C) महात्मा गांधी
(D) माणिक्य लाल वर्मा

Answer : महात्मा गांधी

Explanation : राजस्थान में हरिजन सेवा संघ की स्थापना महात्मा गांधी ने की। बता दे कि पूरे भारत में जहां भी हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई वो महात्मा गांधी के द्वारा ही की गई थी। गांधी ने हरिजन सेवक संघ की स्थापना 30 सितंबर, 1932 को की थी, जब वे पुणे के येरवदा जेल में थे। पहले इसका नाम भारतीय अस्पृश्यता विरोधी लीग था। जनवरी 1933 में उन्होंने हरिजन नामक पत्रिका का प्रकाशन किया। वर्ष 1930 में साबरमती आश्रम छोड़ने से पहले गाँधीजी ने प्रतिज्ञा ली थी कि वह आश्रम तभी लौटेंगे, जब स्वराज्य मिल जाएगा। इसलिए जेल से छूटने के बाद गाँधीजी सत्याग्रह आश्रम वर्धा चले गए, जहाँ से 7 नवम्बर, 1933 को अपनी हरिजन यात्रा आरम्भ की। यात्रा के दौरान उन्होंने 20 हजार किमी की यात्रा तय की। हरिजन उत्थान आंदोलन में गाँधीजी दो बार 8 मई व 16 अगस्त, 1933 को अनशन पर बैठे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Harijan Seva Sangh Ki Sthapna Kisne Ki