राजस्थान में किस घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
Explanation : राजस्थान में जयपुर घराने ने मीनाकारी को प्रोत्साहित किया था। राजस्थान के जयपुर में प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाये जाते हैं, इसीलिये मीनाकारी कार्य के लिए जयपुर प्रसिद्ध है। जयपुर में सोने के आभूषणों और खिलौनों पर बड़ी सुंदर मीनाकारी की जाती है। मीनाकारी कला को जयपुर के शासक मानसिंह प्रथम लाहौर से लाये। इस कला का प्रमुख कारीगर कुदरत सिंह था। मीनाकारी का कार्य मूल्यवान व अर्द्धमूल्वान रत्नों तथा सोने व चांदी के आभूषणों पर किया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams