राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौन सा शहर विख्यात है?

(B) डीग
(B) जयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) अलवर

Answer : जयपुर

Explanation : राजस्थान में मूर्तिकला के लिए जयपुर शहर विख्यात है। मूर्तिकला के कारीगर सिलावट कहलाते है। लाल संगमरमर की मूर्तियों के लिए धौलपुर व थानागाजी (अलवर) प्रसिद्ध है। वही, नागौर जिले की मूण्डवा तहसील के 'बू गांव' में बने मिट्टी के खिलौने बहुत प्रसिद्ध हैं। नागौर जिले का मेड़ता कस्बा भी मिट्टी के सुंदर खिलौने बनाने का एक मुख्य केन्द्र है। ये लोग गाय का खिलौना नहीं बनाते हैं। इनके यहाँ की गौर (गवर) बहुत प्रसिद्ध है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Murtikala Ke Liye Kaun Sa Shehar Vikhyat Hai