राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौन सा शहर विख्यात है?
(B) डीग
(B) जयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) अलवर
Explanation : राजस्थान में मूर्तिकला के लिए जयपुर शहर विख्यात है। मूर्तिकला के कारीगर सिलावट कहलाते है। लाल संगमरमर की मूर्तियों के लिए धौलपुर व थानागाजी (अलवर) प्रसिद्ध है। वही, नागौर जिले की मूण्डवा तहसील के 'बू गांव' में बने मिट्टी के खिलौने बहुत प्रसिद्ध हैं। नागौर जिले का मेड़ता कस्बा भी मिट्टी के सुंदर खिलौने बनाने का एक मुख्य केन्द्र है। ये लोग गाय का खिलौना नहीं बनाते हैं। इनके यहाँ की गौर (गवर) बहुत प्रसिद्ध है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams