राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब और किसने की?

(A) वर्ष 1919 ई. में विजयसिंह पथिक
(B) वर्ष 1920 ई. में अर्जुनलाल सेठी
(C) वर्ष 1919 ई. में हरीभाऊ उपाध्याय
(D) वर्ष 191819 ई. में माणिक्यलाल वर्मा

Answer : वर्ष 1919 ई. में और विजयसिंह पथिक ने

Explanation : राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्ष 1919 ई. में और विजयसिंह पथिक ने की थी। इनका मूल नाम भूपसिंह था। विजयसिंह पथिक (1882-1954) का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गुठावली गांव में हुआ था। बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रमुख संचालक व सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी विजयसिंह ने 'वीर भारत सभा' का भी गठन किया व 1921 में 'नवीन राजस्थान' व 'तरुण राजस्थान' पत्र शुरू किया। वे 'राजस्थान केसरी' के संपादक व 'राजस्थान सेवा संघ' के संस्थापक थे। 'What are The Indian States?' उस समय की देशी रियासतों पर लिखी हुई इनकी प्रसिद्ध पुस्तक थी। पथिक जी देशी राज्य लोक परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Sewa Sangh Ki Sthapna Kab Aur Kisne Ki