रामायण में मंदोदरी का रोल किसने किया था?
(A) अरुण गोविल
(B) प्रभा मिश्रा
(C) मुकेश रावल
(D) श्याम सुंदर कलानी
Explanation : रामायण में मंदोदरी की भूमिका प्रभा मिश्रा ने निभाई थी। रामायण में रावण (अरविंद त्रिवेदी) की पत्नी का किरदार निभाने के बाद प्रभा मिश्रा दोबारा किसी अभिनय में नजर नहीं गई। दरअसल मंदोदरी की भूमिका ने उनके जीवन को अध्यात्म का रास्ता दिखाया। राजयोग के जरिए वे ग्लैमरस लाइफ से दूर होकर पूरी तरह आध्यात्मिक बन गईं। जबकि रामायण से पहले प्रभा मिश्रा ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिक में काम किया था। प्रभा मिश्रा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से पिछले 16 सालों से जुड़ी हैं। प्रभा मिश्रा अब ओम शांति संस्था में वरिष्ठ ब्रह्मकुमारी हैं।
वर्तमान में वह ब्रह्माकुमारी संगठन की श्रेष्ठ वक्ता हैं। वह देश विदेश में जाकर लोगों को राजयोग के बारे में जागरुक करती है। उनके कार्यक्रम में राजनीति के कई दिग्गज भी नजर आते हैं। आपको बता दे कि रामायण की शूटिंग के दौरान रामानंद सागर ने सभी कलाकारों एक सात्विक जीवन जीने का एक एग्रीमेंट साइन करवाया था। पहले तो कुछ कलाकारों को स्मोकिंग, नॉनवेज, शराब को त्यागने में दिक्कतें आईं लेकिन 4 साल बाद सभी ने इन चीजों से दूरियां बना ली थीं। इसी से प्रभावित होकर प्रभा मिश्रा खुद भी आध्यात्म की ओर जा पहुंची।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams