रामायण में सीता का रोल किसने किया था?

(A) दीपिका पादुकोण
(B) रेणु धारीवाल
(C) दीपिका चिखलिया
(D) दीपिका धारीवाल

Ramayana

Answer : दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia)

Explanation : रामायण में सीता का रोल दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने किया था। रामानंद सागर कृत रामायण (Ramayan) का दूरदर्शन पर 25 जनवरी, 1987 को पहली बार प्रसारण हुआ था। इस रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी सीता के रूप में ही याद किया जाता है। दीपिका ने 1983 में सुन मेरी लैला फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो थे राजकिरण। हिंदी के अलावा दीपिका ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। वर्ष 1987 में दीपिका को सीता का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। वह रातों रात हिंदुस्तान के हर घर में छा गईं। दीपिका को सीता के रोल का इतना बड़ा फायदा मिला कि 1991 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीट पर वडोदरा से उनकी जीत भी हुई।

रामायण के बाद दीपिका ने विक्रम बेताल, लव कुश जैसे कई सीरियल में काम किया। 1989 में दीपिका फिल्म घर का चिराग और खुदाई में नजर आईं, दोनों फिल्मों में राजेश खन्ना लीड रोल में थे। बाद में दीपिका ने कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली और दीपिका चिकलिया से दीपिका टोपीवाला बन गईं। उनकी दो बेटियां हैं निध‍ि और जूही। दीपिका आजकल अपने पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं। ये कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेल पॉलिश बनाती है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramayan Mein Sita Ka Role Kisne Kiya Tha