राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 17 जून, 1995
(B) 27 जून, 1995
(C) 15 मई, 1995
(D) 10 अक्टूबर, 1995

Answer : 17 जून, 1995

Explanation : राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण अधिनियम 17 जून, 1995 को पारित हुआ। परिसंकटमय रसायन उद्योगों में कार्य करते रहने पर दुर्घटनाओं से ग्रस्त और त्रस्त लोगों को तत्काल राहत और मुआवजा उपलब्ध कराने हेतु इस अधिनियम को बनाया गया है। इसमें यह अपेक्षा की गयी है कि वे दुर्घटना के कारण अधिक आहत होने वाले उद्योगों के श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए शीघ्र राहत देने की व्यवस्था उपलब्ध कराये। राष्ट्रीय पर्यावरण न्यायाधिकरण अधिनियम (Bill No. 133 of 1992) का विधेयक 1992 में संसद में प्रस्तुत किया गया था तथा संसद के दोनों सदनों से स्वीकृत होकर 17 जून, 1995 को राष्ट्रपति द्वारा भी इसे स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें चोट तथा सम्पत्ति और पर्यावरण की क्षति पर मुआवजे का विवरण, अध्याय-3 की धारा 3 से 8 तक में राष्ट्रीय पर्यावरण ट्रिब्यूनल और उनकी शाखाओं की स्थापना, अध्याय 4 की धारा 9 से 19 तक में ट्रिब्यूनल का कार्यक्षेत्र और कार्यवाही के बारे में तथा अध्याय 5 की धारा 20 से 32 तक विविध विषयों के बारे में विवरण प्रस्तुत किया गया है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Paryavaran Nyayadhikaran Adhiniyam Kab Parit Hua