सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण क्या है?

(A) पोपा (म्यांमार)
(B) किलीमंजारो (अफ़्रीका)
(C) देमवन्द (ईरान)
(D) एटना (इटली)

Answer : एटना

Explanation : सक्रिय ज्वालामुखी का उदाहरण इटली में पाया जाने वाला एटना ज्वालामुखी है, जोकि 2500 वर्षों से सक्रिय है। सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी प्रत्येक 15 मिनट बाद फटता है। इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House of the Mediterranean) कहा जाता है। सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) में प्राय: विस्फोट तथा उद्भेदन होता ही रहता है। इनका मुख सर्वदा खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुआँ तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं, जिससे शंकु का निर्माण होता रहता है। वही शांत ज्वालामुखी के उदाहरण 'कोह सुल्तान' एवं 'देमवन्द' (ईरान), 'पोपा' (म्यांमार), 'किलीमंजारो' (अफ़्रीका), 'चिम्बाराजो' (दक्षिण अमेरिका) आदि। विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी 'एकांकागुआ' एंडीज पर्वतमाला पर ही स्थित है, जिसकी ऊंचाई 6960 मीटर है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sakriya Jwalamukhi Ka Udaharan Kya Hai