सालुव राजवंश का संस्थापक कौन था?

(A) देवराय
(B) नरसा नायक
(C) वीरनसिंह राय
(D) नरसिंह राय

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

Answer : नरसिंह राय

विजयनगर के द्वितीय राजवंश का संस्थापक सालुव नरसिंह थ। वह बड़ी कठिन परिस्थितियों में सिंहासनारुढ़ हुआ था। उसने सर्वप्रथम विजयनगर के सामंत शासकों और विद्रोही नायकों के विद्रोह का दमन किया परंतु आंतरिक अशांति का पूर्णतया दमन करने से पूर्व ही पुरुषोत्तमक गजपति ने विजय नगर पर अधिकार कर लिया और उदयगिरि पर अधिकार करके सालुव नरसिंह को बंदी बना लिया। साुलव नरसिंह द्वारा मुक्ति की याचना पर उसे छोड़ दिया गया। इस प्रकार उदयगिरि पर अधिकार करके सालुव नरसिंह को बदीं बना लिया। सालुव नरसिंह द्वारा मुक्ति की याचना पर उसे छोड़ दिया गया। इस प्रकार उदयगिरि का किला गजपतियों के अधिकार में चला गया। सालुव ने कर्नाटक में तुलु प्रदेश को हराया और विजय नगर की सेना को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रलोभन एवं प्रोत्साहन दिया। सालुव नरसिंह का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उसने विजय नगर साम्राज्य को संभावित विनाश से बचा लिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saluv Rajvansh Ka Sansthapak Kaun Tha