सांभर को रामसर साइट में कब शामिल किया गया?

(A) 1987 को
(B) 1990 को
(C) 1995 को
(D) 1998 को

Answer : 23 मार्च, 1990 को

Explanation : सांभर को रामसर साइट में 23 मार्च, 1990 को शामिल किया गया था। यह भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है, जिससे वृहद मात्रा में झीलीय नमक उत्पन्न किया जाता है। यह झील जयपुर-फुलेरा रेलमार्ग पर जयपुर से 65 कि. मी. की दूरी पर फुलेरा तहसील में स्थित है। सांभर झील में मेढ़ा, रूपनगढ़, खारी और खंडेला नदियां आकर गिरती हैं। सांभर झील का अपवाह क्षेत्र 500 वर्ग कि.मी. है। सांभर झील की लंबाई लगभग 32 कि. मी. तथा चौड़ाई 3 कि.मी. से 12 कि. मी. तक है। इस झील में प्रतिवर्ग कि.मी. 60,000 टन नमक होने का अनुमान लगाया गया है। वर्तमान में सांभर झील के नमक प्रबन्धन का कार्य हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटेड के सहयोग से सांभर साल्ट लिमिटेड कर रही है। यहाँ एक सोडियम सल्फेट का संयंत्र भी है। साँभरझील से नमक क्यारियाँ तैयार करके बनाया जाता है। यहाँ का नमक सम्पूर्ण देश में भेजा जाता है। साँभर झील भारत में नमक उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sambhar Ko Ramsar Site Mein Kab Shamil Kiya Gaya