संसद के दो सत्रों के बीच कितना अंतराल होना चाहिए?

(A) चार महीने का
(B) छह महीने का
(C) एक वर्ष का
(D) जो समय राष्ट्रपति निर्धारित करे

Answer : छह महीने का

Explanation : संसद के दो सत्रों के बीच आधिकारिक अंतराल छह महीने का होना चाहिए। संविधान के अनुच्छेद 85 के अंतर्गत राष्ट्रपति को दोनों सदनों को आहूत करने की, सत्रावसान और लोकसभा का विघटन करने की शक्ति है। आहूत करने के बारे में संविधान ने राष्ट्रपति पर एक कर्तव्य अधिरोपित किया है। वह यह है कि वह दोनों सदनों को ऐसे अंतराल पर आहूत करेगा कि एक सत्र की अंतिम बैठक और उसके बाद के सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच 6 मास का अंतराल नहीं हो पाए (अनुच्छेद 85 (i))। संसद के प्रथम अधिवेशन और उसके सत्रावसान या विघटन के बीच की अवधि को सत्र कहा जाता है। दीर्घावकाश संसद के सत्रावसान होने और नए सत्र में उसके समवेत होने के बीच के समय को कहते हैं।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी संसद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sansad Ke Do Satron Ke Beech Kitna Antral Hona Chahiye