सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई?

(A) बिजौलिया आंदोलन
(B) दांडी मार्च
(C) अहमदाबाद में कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल
(D) बारदोली सत्याग्रह

Question Asked : UPPSC 2002

Answer : बारदोली सत्याग्रह

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बारदोली सत्याग्रह में मुख्य भूमिका निभाई थी। 1928 ई. में सूरत (गुजरात) के बारदोली ताल्लुके में किसानों ने लगान न अदा करने के लिए वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन किया था। बारदोली में ही वहां की औरतों ने पटेल को सरदार की उपाधि दी। बारदोल से पटेल के प्रयत्नों से 'बारदोली सत्याग्रह' पत्रिका का प्रकाशन किया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sardar Vallabhbhai Patel Ne Kis Andolan Mein Mukhya Bhumika Nibhai