शाहजहां के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहां से जारी किए जाते थे?

(A) दीवाने खास से
(B) शाहबुर्ज से
(C) फिरोज तख्त से
(D) सुमन बुर्ज से

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

Answer : शाहबुर्ज से

शाहजहां शाहबुर्ज में शाहजादों एवं प्रमुख अमीरों के साथ निजी मंत्रणा करता था तथा यहीं से अतिगोपनीय कार्य का आदेश देता था। शाहजहां के समय में मुगल स्थापत्य कला अपनी श्रेष्ठता पर पहुंच गयी, शाहजहां ने आगरा के किले में दीवाने आम, दीवाने खास, मच्छी भवन, शीशमहल, खास महल, अंगूरीबाग, झरोखा दर्शन का स्थान, शाहबुर्ज, मोती मस्जिद आदि का निर्माण कराया। उसके काल में आगरा की ही जामा मस्जिद, दिल्ली की जामा ​मस्जिद तथा लाल किला और उनमें बनी हुई इमारतें आदि मुख्य हैं। इसी किले की शाहबुर्ज से शाहजहां द्वारा गोपनीय रिपोर्ट जारी किया जाता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shahjahan Ke Sasan Kaal Mein Gopniya Aadesh Kahan Se Jari Kiye Jate The