सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसमें अंतर होता है?

(A) तारत्व
(B) गुणता
(C) तारत्व और गुणता दोनों में
(D) इन दोनों में से किसी में नहीं

Answer : गुणता

Explanation : सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में गुणता में अंतर होता है। वीणा को भारतीय संगीत का प्राचीनतम वाद्य माना जाता है। आधुनिक युग के सितार, सरोद, संतूर, तानपुरा, और सारंगी जैसे अनेक वाद्य प्राचीन वीणा के आधार पर ही बनें हैं। अमरी खुसरो ने 14वीं शताब्दी में सितार का नाम रखा अतएव अधिकांश लोग अमीर खुसरो को ही विस्तार का आविष्कारक मानते हैं।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sitar Aur Veena Par Bajaye Gaye Ek He Swar Mein Kisme Antar Hota Hai