श्रीलंका के राष्ट्रपति कौन है?
(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिंदा राजपक्षे
(C) मैत्रीपाला सिरिसेना
(D) चंद्रिका कुमारतुंगा
Answer : गोतबया राजपक्षे (Gotabhaya Rajapaksa)
Explanation : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे है। उन्होंने 18 नवंबर 2019 को श्रीलंका के राष्ट्रपति का चुनाव जीता। इस तरह वह श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति चुने गये। बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध उन्हें 'युद्ध नायक' मानते हैं, जबकि बहुसंख्यक तमिल अल्पसंख्यक उन्हें अविश्वास से देखते हैं। गोतबया राजपक्षे ने सत्तारूढ़ 'न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट' (एनडीएफ) के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा को बड़े अंतर से पराजित कर दिया है। गोतबया राजपक्षे का जन्म 20 जून 1949 को श्रीलंका में हुआ था। वे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति तथा मौजूदा विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई है। पूर्व रक्षा सचिव गोतबया राजपक्षे साल 2009 में श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंतिम दौर में तमिल विद्रोह को कुचलने में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वे एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं. उन्होंने अपने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति (2005-2015) बनने पर श्रीलंकाई रक्षा विभाग की अहम जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने साल 1983 में मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन क्या है, राष्ट्रपति, श्रीलंका
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams