स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, गोविन्द वल्लभ पंत
(C) सी.आर. दास, मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाध्र तिलक, सत्यमूर्ति, तेज बहादुर सप्रू
Answer : सी.आर. दास, मोतीलाल नेहरू
Explanation : स्वराज पार्टी का गठन सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने 1 जनवरी 1923 को किया था। बता दे कि असहयोग आंदोलन की समाप्ति के बाद कांग्रेस के सामने सवाल यह था कि 1919 ई के एक्ट द्वारा घोषित विधान परिषदों के चुनाव में भाग लिया जाए अथवा नहीं। प्रवेश करके सहयोग करने वाले परिवर्तनवादी कहलाए जबकि इसके विरोधी अपरिवर्तनवादी कहलाए। परिवर्तनवादियों ने स्वराज पार्टी का गठन किया इसमें मुख्य रूप से 'चितरंजन-इरविन समझौता’ के नाम से जाना जाता है जिसमें अंग्रेजी सरकार ने निम्न शर्तों को माना जैसे–राजनीतिक बंदियों की रिहाई, समुद्र के किनारे नमक बनाने का अधिकार, नौकरी छोड़ने वाले को वापस लेना आदि। इसी प्रकार गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित किया, गोलमेज सम्मेलन में शामिल होने का न्योता स्वीकार किया, बहिष्कार की नीति को त्यागा, पुलिस जांच की मांग को वापस लिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams