तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

Who was the founder of Takshashila University?

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत

Answer : भरत के पुत्र 'तक्ष' ने

Explanation : तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक भरत के पुत्र 'तक्ष' थे। कहा जाता है कि जिस नगर में यह विश्वविद्यालय था उसे श्री राम के भाई भरत के पुत्र 'तक्ष' ने स्थापित किया था। विश्व का प्रथम तक्षशिला विश्वविद्यालय की स्थापना 700 वर्ष ईसा पूर्व में की गई थी। जिसमें पूरे विश्व के 10,500 से अधिक छात्र अध्ययन करते थे और यहां 60 से भी अधिक विषयों को पढ़ाया जाता था। विश्वविद्यालय में प्रवेश की न्यूनतम सीमा 16 वर्ष थी। यह आधुनिक रावलपिंडी से 20 मील पश्चिम की ओर सिंन्ध तथा झेलम नदियों के बीच स्थित है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Takshila Vishwavidyalaya Ke Sansthapak Kaun The