थर्मामीटर में कौन सी धातु होती है?

(A) भारी जल
(B) अम्ल
(C) पारा
(D) क्षार

Answer : पारा

Explanation : थर्मामीटर में पारा धातु होती है। यह एकमात्र ऐसी धातु है जो सामान्य ताप पर तरल अवस्था में रहती है। पारे का उपयोग थर्मामीटर में करते हैं जो हमारे बुखार को नापने के काम आता है लेकिन क्या आप जानते हैं अगर गलती से थर्मामीटर टूट जाए और वह पार आपके मुंह में चला जाए तो क्या होगा अगर नहीं तो आपको हम इस बारे में जानकारी देंगे थर्मामीटर का पारा अगर गलती से भी आपके मुंह में चला जाता है तो वह पेट में जाते ही आपकी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाएगा और धीरे-धीरे आपकी सारी इंद्रियां काम करना बंद कर देंगी और कुछ समय पश्चात आपकी मृत्यु हो जाएगी इस खतरे से आप बच सकते हैं यदि आप समय रहते अपना चेकअप करवा लें।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thermometer Mein Kaun Si Dhatu Hoti Hai