टीपू सुल्तान की राजधानी क्या है?
(A) बेलुर
(B) द्वार समुंम
(C) सेरिंगपट्टम
(D) श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)
Answer : श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)
Explanation : टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्) है। द्वितीय आंल–मैसूर युद्ध (1782) मैं हैदर अली की मृत्यु के पश्चात् उसका पुत्र टीपू सुतान गद्दी पर बैठा। इसने श्रीरंगपट्टनम् को अपनी राजधानी बनाया। यह एक कुशल प्रशासक एवं सेनापति था। उसने आधुनिक कैलेण्डर पद्धति को लागू किया। सिक्का ढलाई की नई तकनीक अपनाई तथा नाप–तोल के आधुनिक पैमाने अपनाए। उसने श्रीरंगपट्टनम में स्वतंत्रता वृक्ष लगवाया तथा जैकोबिन क्लब का सदस्य बना। 1799 ई. में चतुर्थ आंल–मैसूर युद्ध में अंग्रेजों से लड़ते समय श्रीरंगपट्टनम में उसकी मृत्यु हो गई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams