उस जहाज का नाम जिससे नौसैनिक विद्रोह प्रारंभ हुआ?

(A) जय हिन्द
(B) तलवार
(C) बहादुर
(D) ब्रिटिश यूनियन जैक

Answer : तलवार

Explanation : उस जहाज का नाम 'तलवार' था, जिससे नौसैनिक विद्रोह प्रारंभ हुआ। यह जहाज सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल था। मुंबई के तट पर तैनात ‘तलवार’ जहाज की दीवारों पर ‘जय हिन्द’ और ‘भारत छोड़ो’ के नारे लिखे थे। इन नारों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि असंतोष फैल चुका है। शीत ऋतु में सैनिक सेवाओं में अपनी सुविधाओं को लेकर 18 फरवरी, 1946 ई. को विद्रोह किया। इसमें लगभग 5,200 सैनिकों ने भाग लिया। यह सभी खराब भोजन, जातीय भेद-भाव, कम वेतन, चरित्र पर टिप्पणी को लेकर विद्रोह कर रहे थे। विद्रोह की चपेट में जल्द ही कराची, मद्रास, कलकत्ता भी आ गये। विद्रोहियों ने काँग्रेस, लीग, कम्यूनिस्ट पार्टी के झंडे 'ब्रिटिश यूनियन जैक' की जगह लगा दिये तथा विद्रोहियों ने लगभग 20 जहाजों पर अधिकार कर लिया। 25 फरवरी, 1946 ई. को बल्लभभाई पटेल और जिन्ना के आश्वासन के बाद कि उनका (सैनिकों) किसी भी प्रकार से दमन नहीं किया जायेगा, विद्रोहियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पहली बार सेना के जवानों और आम आदमी का खून सड़कों पर एक साथ एक लक्ष्य के लिए बहा था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी नौसेना विद्रोह
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Us Jahaj Ka Naam Jisse Nausainik Vidroh Prarambh Hua