उसने कहा था कहानी के प्रमुख पात्र कौन है?

(A) खालसा सिंह
(B) करतार सिंह
(C) लहना सिंह
(D) परमिंदर सिंह

Answer : लहना सिंह

Explanation : चंद्रधर शर्मा 'गुलेरी' की बहुचर्चित कहानी 'उसने कहा था' का मुख्य पात्र लहना सिंह' है। जिसके आँसू मानव जीवन के धूल-धुएँ में अपने को लपेटकर, धूप में तपाकर मन की मलीनता को चाँदी की तरह उज्जवल और गंगाजल की तरह पवित्र बनाता है। कैशोर्य की मधुर घटना को दोहराकर कहानी के आदि अन्त को समीप ला दिया है। इस भावना प्रवण सैनिक कहानी में नायक लहना सिंह अपने प्राणों की बलि चढ़ाकर अपने वचन का निर्वाह करता है, साथ ही वीरता और बुद्धिमत्ता से अपनी सेना को खतरे से बचा लेता है। घटनाओं के साथ-साथ वातावरण के संयोग से इस कहानी का शिल्प खिल उठा है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Usne Kaha Tha Kahani Ke Pramukh Patra Kon Hai