उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?

(A) भारत की संचित निधि पर
(B) राज्य की संचित निधि पर
(C) फीस द्वारा इसके स्वयं के एकत्र निधि पर
(D) आकस्मिक निधि पर

Question Asked : UPPSC 2010

Answer : राज्य की संचित निधि पर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय राज्य की संचित निधि पर भारित होते हैं। अनुच्छेद 322 के अनुसार संघ या राज्य लोक सेवा आयोग के व्यय, जिनके अंतर्गत आयोग के सदस्यों या कर्मचारी वृन्द को या उनके संबंध में संदेय कोई वेतन भत्ते और पेंशन है। यथा स्थिति भारत की संचित निधि या राज्य संचित निधि पर भारित होंगे। संचित निधि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 266 के तहत स्थापित ऐसी निधि है जिस में समस्त एकत्र कर/राजस्व जमा, लिये गये ऋण जमा किये जाते है। यह भारत की सर्वाधिक बडी निधि है जो कि संसद के अधीन रखी गयी है कोई भी धन इसमे बिना संसद की पूर्व स्वीकृति के निकाला/जमा या भारित नहीं किया जा सकता है अनु 266 प्रत्येक राज्य की समेकित निधि का वर्णन भी करता है।
Tags : भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Lok Seva Aayog Ke Vyay Kis Nidhi Par Bharit Hote Hain