वर्ष 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था?

(A) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिक निश्चित करना
(B) भारत के सेक्रेटरी आॅफ स्टेट की शक्तियां निश्चित करना
(C) राष्ट्रवादी प्रेस पर सेंसर व्यवस्था अधिरोपित करना
(D) भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच संबंध सुधारना

Answer : केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिक निश्चित करना

वर्ष 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिक निश्चित करना था। भारतीय राज्य समिति के द्वारा 16 दिसंबर, 1927 को हाईकोर्ट बटलर की अध्यक्षता में 'बटलर समिति' का गठन किया गया। इसका गठन भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच के संबंधों की जांच एवं स्पष्टीकरण तथा सुधार के लिए किया गया था। समिति ने 16 राज्यों का दौरा किया और वर्ष 1929 में अपनी निम्न रिपोर्ट प्रस्तुत की। परमसत्ता और राज्यों के बीच के संबंध केवल समझौता मात्र नहीं है, बल्कि जीवित एवं वृद्धिशील संबंध हैं। ब्रिटिश परमसत्ता रियासतों की रक्षा करती है। राज्य का स्थानान्तरण स्वयं उनके समझौते के बिना भारतीय विधायिका के प्रति उत्तरदायी ब्रिटिश भारत की नई सरकार को नहीं करना चाहिए।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Varsh 1927 Ki Butler Committee Ka Uddeshya Kya Tha