वायुमंडल का कौनसा प्रमुख स्तर पृथ्वी तल के नजदीक है?

(A) समतापमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) आयनमंडल

Answer : क्षोभमंडल

Explanation : क्षोभमंडल वायुमंडल का प्रमुख स्तर है, जो पृथ्वी-तल के नजदीक है। यह मंडल जैवमंडलीय परिस्थितिक तंत्र के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि मौसम सम्बन्धी सारी घटनायें जैसे-कुहरा, बादल, वर्षा, आंधी-तूफान, मेघ गर्जन, पाला, ओस आदि इसी मंडल में घटित होती है। इसलिए इस मंडल में वायुयान उड़ाने की आदर्श दशा नहीं पायी जाती हैं। इस मंडल में तापमान ऊंचाई के साथ 1 कि.मी. पर 6.5°C की दर से घटता जाता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vayumandal Ka Kaun Sa Pramukh Star Prithvi Tal Ke Nazdeek Hai