विक्टोरिया मेमोरियल किसने बनाया था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) प्रिंस ऑफ वेल्‍स
(C) किंग जॉर्ज पंचम
(D) विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क

Explanation : विक्टोरिया मेमोरियल विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क ने बनाया था। जो इसके वास्तुकार थे। इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया की 22 जनवरी 1901 को मृत्यु हो जाने के बाद भारत के तत्कालीन वाइसराय लॉर्ड बैरन कर्जन ने विक्टोरिया मेमोरियल नामक स्मारक के निर्माण का सुझाव दिया था। 4 जनवरी 1906 को प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा इस स्मृतिपत्र की नींव रखी गई थी। 1912 में, विक्टोरिया मेमोरियल के निर्माण से पहले राजा जॉर्ज पंचम ने भारत राजधानी कलकत्ता से नई दिल्ली में हस्तांतरण करने की घोषणा की जिसके कारण विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण राजधानी के बजाय एक प्रांतीय क्षेत्र में किया गया। बाद में राजा जॉर्ज पंचम द्वारा 1921 में औपचारिक रूप से जनता के लिए खोल दिया गया। बतादे कि इसके निर्माण के लिए युवराज और भारत की जनता ने धन उगाही की लॉर्ड कर्जन की अपील पर उदारता दिखाई तथा लॉर्ड कर्जन ने लोगों के स्‍वैच्छिक अंशदान से एक करोड़, पांच लाख रुपए (1,05,00,000 रु.) की राशि से इस स्‍मारक की निर्माण की पूरी लागत जमा की।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Victoria Memorial Kisne Banaya Tha