विद्युत चुंबकीय तरंगें क्या होती हैं?

(A) एक्स किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) पराश्रव्य किरणें
(D) अल्फा किरणें

Question Asked : [SSC 2008]

Answer : एक्स किरणें

विद्युत चुंबकीय तरंगें एक्स किरणें होती है। विद्युत चुंबकीय तरंगे विद्युत तथा चुंबकीय क्षेत्र से संबंधित ऊर्जा की तरंगे हैं। बीटा किरणें तीव्रगामी इलेक्ट्रॉनों की, अल्फा किरणें धनावेशित अल्फा कणों की तथा पराश्रव्य तरंगे यांत्रिक तरंगे (Mechanical Waves) हैं। एक्स-किरण या एक्स रे (X-Ray) एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय विकिरण है जिसकी तरंगदैर्घ्य 10 से 0.01 नैनोमीटर होती है। यह चिकित्सा में निदान (diagnostics) के लिये सर्वाधिक प्रयोग की जाती है। यह एक प्रकार का आयनकारी विकिरण है, इसलिए खतरनाक भी है। कई भाषाओं में इसे रॉण्टजन विकिरण भी कहते हैं, जो कि इसके अन्वेषक विल्हेल्म कॉनरॅड रॉण्टजन के नाम पर आधारित है। रॉण्टजन ईक्वेलेंट मानव (Röntgen equivalent man / REM) इसकी शास्त्रीय मापक इकाई है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Chumbakiy Tarang Kya Hoti Hai