विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई?
(A) फिरोज तुगलक
(B) सिंकदर लोदी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक
1335 ई. में जब मुदरा के गवर्नर जलालुद्दीन ने अपने को स्वतंत्र घोषित किया तो समस्त दक्षिण में तुगलक शासन के विरुद्ध विद्रोह की ज्वाला भड़क उठी। मुहम्मद तुगलक ने हरिहर और बुक्का को तुगलक सेनापति के रूप में दक्षिण भेजा और उन्होने कम्पिली के विद्रोह का किया हरिहर और बुक्का दोनों ही विद्यारण्य नामक एक संत के प्रभाव में आये और उन्होंने 1336 ई. में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की। ये दोनों संगम के पुत्र थे और अपने पिता के नमा पर अपने वंश का नाम संगम वंश रखा। इन्हें माधव विद्यारण्य और उनके भाई प्रसिद्ध वेदस सायण से काफी प्रेरणा मिली थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams