विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) भास्कर वर्मा
(D) धर्मपाल
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1995]
बिहार प्रांत के भागलपुर जिले में स्थित विक्रमशिला नालंदा के ही समान एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति का शिक्षा केंद्र था। विक्रमशिला के महाविार की स्थापना पाल नरेश धर्मपाल ने 775-800 ई. के मध्य करवाई थी। इसने यहां मंदिर, मठ बनवाये और उन्हें उदारतापूर्वक दान दिया। नालंदा के समान इस विश्वविद्यालय का मुख्य कार्य तिब्बत में भारतीय सभ्यता का प्रचार-प्रसार करना था। 1203 ई. में मुस्लिम आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर दिया। भिक्षुओं की हत्या करवा दी तथा ग्रंथों को जलवा दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams