विश्व बाघ दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) बाघ बचाओ
(B) भारत एक बाघ अनेक
(C) उनकी उत्तरजीविता हमारे हाथों में है
(D) बाघों का जीवन हम सबके पास

Answer : उनकी उत्तरजीविता हमारे हाथों में है (Their survival is in our hands)

Explanation : विश्व बाघ दिवस 2021 की थीम उनकी उत्तरजीविता हमारे हाथों में है (Their survival is in our hands) है। इंटरनेशनल टाइगर डे हर साल 29 जुलाई को 2010 से मनाया जाता है। यह दिवस बाघों को विलुप्त से बचाने के लिए और बाघ संरक्षण पर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। 29 जुलाई 2010 को ही रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में टाइगर समिट कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कई देशों ने टाइगर संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता विश्व स्तर पर बाघों की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बाघ संरक्षण को लेकर था। विश्व में बाघों की लगभग 70 प्रतिशत आबादी भारत में रहती है। साल 2018 की गणना के अनुसार देश में बाघों की संख्या 2967 हो गई थी। भारत में 18 राज्यों में 51 बाघ अभयारण्य हैं। वर्ल्ड वाइलडलाइफ फंड के मुताबिक दुनियाभर में फिलहाल 3,900 बाघ मौजूद हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Bagh Divas 2021 Ki Theme Kya Hai