वेवेल योजना क्यों असफल हुआ?

(A) कांग्रेस की सभी मांग को अस्वीकार करना
(B) जिन्ना की हठधर्मिता
(C) गाँधी जी का अस्वस्थ होना
(D) द्वितीय विश्व युद्ध के कारण

Answer : जिन्ना की हठधर्मिता

Explanation : वेवेल योजना मुस्लिम लीग के मुहम्मद अली जिन्ना की हठधर्मिता के चलते असफल हुआ। गाँधी जी की बिगड़ती हुई दशा को देखकर सरकार ने 6 मई, 1944 ई. को उन्हें रिहा कर दिया। भारत छोड़ो प्रस्ताव भी वापस ले लिया गया। वायसराय लार्ड वेवेल ने भारत के राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए 14 जून, 1945 ई. को एक योजना प्रस्तुत की जिसे वेवेल के नाम पर ‘वेवेल योजना’ (Wavel Plan) कहा गया। वेवेल योजना प्रस्तुत करने के तुरंत बाद सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा कर दिया गया। वेवेल योजना पर सभी दलों से विचार–विमर्श के लिए ‘शिमला सम्मेलन’ (Shimala Conference) बुलाया गया। यह सम्मेलन 25 जून, 1945 ई. से 14 जुलाई, 1945 ई. तक चला।
Tags : आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Wavel Yojna Kyu Asfal Hua