केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना कब हुई थी?

(A) मई 1951
(B) अगस्त 1960
(C) नवम्बर 1965
(D) मार्च 1972

Answer : 2 मई 1951

Explanation : केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की स्थापना 2 मई 1951 को हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में​ स्थित है और CSO की औद्योगिक सांख्यिकी शाखा कोलकाता में स्थित है। केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन भारत में सांख्यिकीय गतिविधियों के समंवय एवं सांख्यिकीय मानकों के विकास एवं अनुरक्षण हेतु उत्तरदायी संगठन है। यह संगठन सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है। CSO अपना वार्षिक प्रकाशन राष्ट्रीय लेख सांख्यिकी (NSA) के नाम से जारी करता है। CSO ने राष्ट्रीय आय संबंधी आंकड़ों के लिए आधार वर्ष 1999-2000 से परिवर्तित कर 2004-2005 कर दिया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : When The Central Statistical Organization Was Founded