यक्ष को किसने शाप दिया है?

(A) इंद्र
(B) नारद
(C) कुबेर
(D) दुर्वासा

Question Asked : [TGT Exam 2010]

Answer : कुबेर

अलकापुरी के स्वामी कुबेर ने यक्ष को शाप दिया है। कवि ने शाप का कारण, यह द्वारा अपने कार्य में असावधानी (स्वाधिकारात्प्रमत्त:) करना बताया गया है, परंतु यह किस प्रकार के कार्य में असावधानी की थी, यह नहीं बताया है। ब्रह्रापुराण में शाप का कारण स्वामी की पूजा के लिए फूलों का न लाना बताया गया है। यक्ष की कर्त्तव्यभ्रष्ट की कथा इस प्रकार है — 'यक्ष को कुबेर ने मानसरोवर के स्वर्णकमलों की रखा का भार सौंपा था। एक रात वह अपनी नवोढ़ा पत्नी के वियोग से कातर होकर एक पहर रात रहते ही मानसरोवर को छोड़कर प्रियतमा के पास पहुंच गया। इधर दिग्गजों ने आकर कमलवन को नष्टभ्रष्ट कर डाला। प्रात्:काल कुबेर को यह समाचार मालूम होने पर उन्होंने यख को कर्त्तव्यच्युत समझकर एक वर्ष (वर्षभोग्येण) तक स्त्री से दूर रहने का शाप दे​ दिया। उपर्युक्त कथन महाकवि कालिदास प्रणीत 'मेघदूतम्' के पूर्वमेघ में उल्लिखित है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yaksh Ko Kisne Shap Diya Hai