यक्ष ने मेघ को किस मास के प्रथम दिवस को देखा था?

(A) चैत्र
(B) श्रावण
(C) माघ
(D) आषाढ़

Question Asked : [TGT Exam 2009]

Answer : आषाढ़

यक्ष ने मेघ को आषाढ़ मास के प्रथम दिवस को देखा था।
'आषाढ़स्य प्रथमदिवसे मेघमा​श्लिष्टसानुं
वप्रक्रीडापरिणतगप्रेक्षणीयं ददर्श'
अर्थात यक्ष (आठ मास बिताकर) आषाढ़ के प्रथम दिन पर्वत की चोटी से सटे हुए वप्रकीड़ा में तिरछज्ञ दत्त प्रहार करने वाले हाथी के सदृश दर्शनीय मेघ को देखा। प्रस्तुत सूक्ति महाकवि कालिदास प्रणीत 'मेघदूतम्' के पूर्वमेघ के द्वितीय श्लोक से उदृधृत है।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yaksh Ne Megh Ko Kis Maas Ke Pratham Divas Ko Dekha Tha