युधिष्ठिर (Yudhishthira) में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय समास
(B) अधिकरण तत्पुरुष समास
(C) अलुक् तत्पुरुष समास
(D) नत्र् तत्पुरुष समास

Question Asked : असिस्टेंट अकाउंटेंट परीक्षा, 2015

Answer : अलुक् तत्पुरुष समास

युधिष्ठिर (Yudhishthira) में अलुक् तत्पुरुष समास है। जिस समास में विभक्ति का लोप न हो अलुक समास होता है। युधिष्ठिर का अर्थ युद्ध में स्थिर। उदाहरणार्थ-युधिष्ठिर : पु. (युधि + स्थिर: अलुप(स. त.), जनुषान्धः (जन्मान्ध), अन्तेवासी (शिष्य), सरसिजमू (कमल) आदि। जिस समास के पहले पद में निषेधार्थक अ या अन् शब्द का प्रयोग होता है, उसे नत्र समास कहते हैं। जैसे – अनश्र:, अनुचित:, अगति:, अनागत:। कर्मधारय समास – विशेषण विोष्येण बहुलम्' अर्थात् विशेषण और विशेष्य का समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है।
Tags : समास सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yudhishthira Me Kaun Sa Samas Hai