घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

(A) घर की दक्षिण दिशा में
(B) घर की पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में
(C) घर की पूरब दिशा में
(D) घर की किसी भी दिशा में

Answer : घर की पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में

Explanation : घर में तुलसी का पौधा पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। हिंदू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है। घर में तुलसी का पौधा रखना और इसे जल देना व इसकी पूजा करना शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे को लगाने से पहले कई नियमों को भी ध्यान में रखना चाहिए। तुलसी को हमेशा घर के आंगन, केंद्र या घर की पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में रखना चाहिए। इसे ईश्वर की दिशा मानी जाती है। इस जगह तुलसी सबसे ज्यादा शुभ परिणाम देती है।

इसके अलावा ध्यान रखे कि भगवान शिव और गणेशजी के पूजन के समय तुलसी का उपयोग करना वर्जित माना गया है। शास्त्रों के अनुसार रविवार, एकादशी और सूर्य या चंद्र ग्रहण के दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए। बिना किसी कारण तुलसी के पत्तों को तोड़ना, तुलसी को नष्ट करने के बराबर माना जाता है। अगर घर में तुलसी का पौधा है रोजना उसे जल दें और दीप जलाएं, उसकी देखभाल करें।
Tags : हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Ghar Me Tulsi Ka Paudha Kis Disha Me Lagana Chahiye