1905 कांग्रेस के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

(A) दिनशा वाचा
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Answer : गोपाल कृष्ण गोखले

Explanation : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोखले थे। इस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में राष्ट्रवादियों के एक वर्ग ने उदारवादियों की 'राजनीतिक भिक्षावृत्ति की नीति की तीव्र निंदा की और इस बात का प्रतिपादन किया कि संगठित निष्क्रिय प्रतिरोध के मार्ग को अपनाकर ही भारत के राष्ट्रीय जीवन पर विदेशी नौकरशाही के प्रभुत्व का अंत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश माल और सरकारी शिक्षण संस्थाओं का भी संगठित व निरंतर बहिष्कार किया जाना चाहिए। इसी अधिवेशन में कांग्रेस के दोनों वर्गों द्वारा 'स्वराज्य' की भी अलग-अलग ढंग से व्याख्या की गई। उदारवादियों के अनुसार, इसका तात्पर्य 'औपनिवेशिक आधार पर स्वशासन' था, जबकि उग्रवादी इसका आशय ‘पूर्ण व निर्बल स्वतंत्रता से लेते थे। इस विरोध के परिणामस्वरूप विषय समिति में अति कटु विवाद हुए। गोपाल कृष्ण गोखले की अध्यक्षता में संपन्न इस कांग्रेस अधिवेशन की समाप्ति के बाद लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में प्रगतिशील वर्ग ने अपना एक पृथक सम्मेलन कर 'उग्रवादी दल' की स्थापना का निश्चय किया।
Tags : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1905 Congress Ke Banaras Adhiveshan Ke Adhyaksh Kaun The