1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया ​था?

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019

Answer : मुरली मोहन प्रसाद

Explanation : 1931 में 'बिहार समाजवादी पार्टी' का गठन जयप्रकाश नारायण, फूलन प्रसाद वर्मा एवं कुछ अन्य लोगों ने मिलकर किया ​था। विकास की प्रक्रिया राज्य द्वार नियंत्रित हो तथा राजाओं ​और जमींदारों का उन्मूलन बिना मुआवजे के किया जाए। वर्ष 1948 में जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस के समाजवादी दल का नेतृत्व किया और बाद में गांधीवादी दल के साथ मिलकर समाजवादी सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की। 19 अप्रील, 1954 में गया, बिहार में उन्होंने विनोबा भावे के सर्वोदय आन्दोलन के लिए जीवन समर्पित करने की घोषणा की। वर्ष 1957 में उन्होंने लोकनीति के पक्ष में राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया। उनका निधन पटना में 8 अक्टूबर 1979 को हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण हुआ था।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1931 Mein Bihar Samajwadi Party Ka Gathan Kisne Kiya Tha