1937 ई के चुनावों में कितने प्रांतों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला?

(A) तीन प्रांतों में
(B) चार प्रांतों में
(C) पाँच प्रांतों में
(D) छः प्रांतों में

Answer : पाँच प्रांतों में

Explanation : 1937 ईस्वीं के चुनावों में पाँच प्रांतों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था। कांग्रेस ने 1161 सीटों में से 716 सीटों पर चुनाव लड़ा और चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। जिसके परिणामस्वरूप उसे कुल 1585 असेंबली सीटों में 711 पर विजय प्राप्त हुई। ग्यारह में से पाँच प्रांतों (मद्रास, बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रांत और संयुक्त प्रांत) में पूर्ण बहुमत मिला और बंबई में लगभग पूर्ण बहुमत (175 में से 186) मिला। बंबई, असम और उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर कांग्रेस उभरी और सरकार बनाई। केवल 3 प्रांतों- बंगाल, पंजाब और सिन्ध में वह बहुमत से वंचित रही। सरकारी समर्थन के बावजूद संयुक्त प्रान्त में छतारी के नवाब की नेशनल एग्रीकल्चरिस्ट पार्टी और मद्रास में जस्टिस पार्टी को मुंह की खानी पड़ी। दूसरी तरफ 482 मुस्लिम सीटों में से कांग्रेस ने 58 सीटों पर चुनाव लड़ा और 26 सीटें जीतीं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1937 Ke Chunav Mein Kitne Prapt Mein Congress Ko Spasht Bahumat Mila