सभी सामाजिक परिवर्तन विचारों के माध्यम से घटित होते हैं, किसने कहा?

(A) के. डेविस
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) एम. जिन्सवर्ग
(D) आगबर्न एवं निमकाफ

Question Asked : उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, 2016

Answer : आगबर्न एवं निमकाफ

Explanation : सभी सामाजिक परिवर्तन विचारों के माध्यम से घटित होते हैं, यह आगबर्न एवं निमकाफ ने कहा था। मैकाइवर एवं पेज के अनुसार, 'समाज शास्त्री होने के नाते हमारी रुचि सामाजिक संबंधों में है। केवल इन सामाजिक संबंधों में होने वाले परिवर्तन को ही सामाजिक परिवर्तन कहते हैं।'इस प्रकार मैकाइवर एवं पेज समाज को 'सामाजिक संबंधों का जाल' कहते हैं। अतः सामाजिक परिवर्तन–सामाजिक–संबंधों में होने वाले परिवर्तन का नाम है। किंग्सले डेविस के मत में, 'सामाजिक परिवर्तन से हम केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझते हैं, जो सामाजिक संगठन, अर्थात् समाज के ढाँचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं।' इस प्रकार डेविस ने सामाजिक परिवर्तन को पूर्णत: रचनात्मक प्रकार्यात्मक दृष्टि से देखा है, अर्थात् उनके मत में सामाजिक परिवर्तन तभी माना जाता है, जब समाज की विभिन्न इकाइयों जैसे-संस्थाओं, समुदायों, समितियों, समूहों आदि में परिवर्तन होता है, तथा साथ ही इन परिवर्तनों से इनके प्रकार्यों में भी परिवर्तन आता है।
Tags : समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabhi Samajik Parivartan Vicharon Ke Madhyam Se Ghatit Hote Hain Kisane Kaha