भित्ति मेहराब प्रणाली का प्रयोग सबसे पहले किस मकबरे में हुआ?

(A) इल्तुतमिश के मकबरे में
(B) अलाई दरवाजा में
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(D) हुमायूँ के मकबरे में

Answer : अलाई दरवाजा में

Explanation : स्थापत्यकला में गुंबद को आधार प्रदान करने के लिए सबसे पहले भित्ति महराब प्रणाली का प्रयोग अलाई दरवाजा में किया गया था। अलाई दरवाजा कुतुब परिसर महरौली दिल्ली, भारत में कुब्बत उल इस्लाम मस्जिद का दक्षिणी प्रवेश द्वार है जो 1311 ई. में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित है। यह लाल बलुआ पत्थर से बना वर्गाकार गुंबददार द्वार है जिसमें मेहराबदार प्रवेश द्वार और एक ही कक्ष है। इसके विषय में मार्शल ने लिखा है कि 'अलाई दरवाजा इस्लाम स्थापत्य के खजाने का सबसे सुंदर हीरा है।'
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhitti Mehrab Pranali Ka Prayog Sabse Pehle Kis Makbare Mein Hua