महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित का क्या नाम था?

(A) रामचरण
(B) चंद्रमौलि मिश्र
(B) चंद्रधर
(C) चक्रपाणि मिश्र

Answer : चंद्रमौलि मिश्र

Explanation : महाराणा प्रताप के दरबारी पंडित का नाम चंद्रमौलि मिश्र था। जो प्रताप के दरबार में मुख्य पंडित थे। वे चित्तौड़ के पास मिश्रों की पीपली के चौबे डूंगर मिश्र के पुत्र थे। महाराणा प्रताप ने इसी पंडित लेखक से राज्याभिषेक पद्धति, व्यवहार, आदर्श, मुर्हूतमाला जैसे ग्रंथ लिखवाए थे। कहा जाता है कि पीपली मेवाड़ में पहला गांव है, जहां ब्रह्मणों को ठाकुर की उपाधि मिली। क्योंकि पंडित चक्रपाणि मिश्र के कारण यह गांव और उपाधि राणाजी की ओर से ही मिले। गांव का नाम भी मिश्रों की पीपली हाे गया। बता दे कि महाराणा प्रताप का जन्म दिनांक 9 मई, सन् 1540 ई. को कुम्भलगढ़ में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदयसिंह तथा माता का नाम श्रीमती जैवन्ती बाई सोनगरा था, जो पाली के शासक अखेराज सोनगरा की पुत्री थीं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maharana Pratap Ke Darbari Pandit Ka Kya Naam Tha