कौन सी अक्षांश रेखा यूरोप से होकर गुजरती है?

(A) आर्कटिक वृत्त
(B) कर्क रेखा
(C) अंटरर्टिक वृत्त
(D) मकर रेखा

Answer : आर्कटिक वृत्त

Explanation : आर्कटिक वृत्त अक्षांश रेखा यूरोप से होकर गुजरती है। आर्कटिक वृत्त अक्षांश, भूमध्य रेखा के 66°34' उत्तर में स्थित हैं। यह अक्षांश रेखा 8 देशों से होकर गुजरती है। ये देश हैं– नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, डेनमार्क और आयरलैंड। आर्कटिक वृत्त (Arctic Circle) के भीतर ग्रीष्मकाल में दिन की अवधि और शीत ऋतु में रात्रि की अवधि ध्रुव की ओर क्रमशः बढ़ती जाती है। यहाँ तक कि ध्रुवों पर छः महीने का दिन और छः महीने की रात होती है। आर्कटिक वृत्त के भीतर सूर्य की किरणें अत्यंत तिरछी पड़ती हैं और यह अत्यंत शीतल जलवायु वाला प्रदेश है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Konsi Akshansh Rekha Europe Se Hokar Gujarti Hai