आंख के डॉक्टर को क्या कहते हैं?

(A) Ophthalmologist
(B) Orthopedic
(C) Neurologists
(D) Oncologists

Answer : Ophthalmologist (ऑप्थमॉलजिस्ट)

Explanation : आंख के डॉक्टर को Ophthalmologist (ऑप्थमॉलजिस्ट) कहते हैं। आंख के डॉक्टर को हिंदी भाषा में नेत्र रोग विशेषज्ञ कहा जाता है। ये वो डॉक्टर होते हैं जो आपके आंखों का ध्यान रखते हैं। इसलिए अगर आपके आंखों में कोई समस्या हो तो किसी भी डॉक्टर के पास नहीं, बल्कि ऑप्थमॉलजिस्ट के पास जाये। वे आंखों की बीमारियों के साथ ही जरूरत पड़ने पर आंखों की सर्जरी भी करते है। इसके अलावा नियमित रूप से आंखों की देखभाल के लिए भी आंख के डॉक्टर के पास जा सकते है।
Related Questions
Web Title : Aankh Ke Doctor Ko Kya Kahate Hain