अबतक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान कितने का कटा है?

(A) 15 हजार रुपए
(B) 70 हजार रुपए
(C) 1 लाख 41 हजार 700 रुपये
(D) 2 लाख रुपये

shock

Answer : 1 लाख 41 हजार 700 रुपये

Explanation : अबतक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का कटा है। देश भर में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट (new motor vehicle act 2019) लागू होते ही दिल्ली (Delhi) की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान (Challan) कटा है। राजस्थान (Rajasthan) के एक ट्रक मालिक ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चालान की पूरी रकम का भुगतान कर दिया है। ट्रक मालिक राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, जिसका दिल्ली में 5 सितंबर को ओवरलोडिंग होने की वजह से 70 हजार रुपये का चालान काटा गया। वहीं ट्रक में ज्यादा माल लादने पर उसके मालिक पर भी 70 हजार का और चालान किया गया। ट्रक मालिक का कहना है कि इसके अतिरिक्‍क लगभग 1700 रुपये का चालान और किया गया था। चालान की कुल राशि 1 लाख 41 हजार 700 रुपये है। 9 सितंबर 2019 को उन्होंने चालान की रकम का भुगतान रोहिणी कोर्ट में कर दिया है।
Related Questions
Web Title : Ab Tak Ka Sabse Bada Traffic Challan Kitne Ka Kata Hai