अबुल फजल की हत्या किसने की थी?
(A) हेमू ने
(B) बैरम खां ने
(C) उदय सिंह ने
(D) बीर सिंह देव बुंदेला ने
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2006]
Answer : बीर सिंह देव बुंदेला ने
जहांगीर ने 1602 ई. में अपने मित्र वीरसिंह देव बुंदेला द्वारा अबुल फजल की हत्या करवा दी। जिसे अकबर ने फांसी की सजा दी किंतु वह भाग गया। जब जहांगीर सिंहासनारूढ़ हुआ तो उसने अपने समर्थकों की एक जमात इकट्ठी की। उसने अबुल फजल के हत्यारे वीर सिंह बुंदेला को 3000 घुड़सवारों का मनसब प्रदान किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams