अधिकारियों में से कौन एक मुगलों के अधीन बंदरगाह का अधीक्षक था?
(A) मुल्सद्दी
(B) मीर-ए-वहर
(C) तहवीलदार
(D) मुशरिफ
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]
मुल्सदी बंदरगाह का मुख्य संचालक होता था। बिना उसकी आज्ञा के किसी विदेशी व्यापारी को बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं थी। वस्तुत: बंदरगाह एक सरकार था जो कई महालों में विभाजित था इसका शासन वस्तुत: एक ही व्यक्ति के हाथों में रहता थ जो मुत्सद्दी कहलाता था। इस अधिकारी का स्थान प्रांतपति के समकक्ष थ। बंदरगाह के मुस्तद्दी द्वारा सीमा शुल्क कार्यालय का एक अधीक्षक नियुक्त किया जाता था। सीमा शुल्क अधिकारी अत्यधिक सतर्कता से सीमा शुल्क लेते थे। मीरे-बहर जल सेना का प्रधान होता था इसक प्रमुख कार्य शाही नौकाओं की देख-भाल करना था। तहवीलदास शासन के कारखानों की देखभाल करता था जो दीवाने वयूयात कर सहायक था। मुशरिफ राज्य की व्यय आय के लेखा जोखा की जांच करता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams