अन्य ग्रहों से भूमि जोतने हेतु आने वाले कृषक कहलाते थे?

(A) खुदकाश्त
(B) पाई या पाही
(C) गिरस्त
(D) घरूहला

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : पाई या पाही

पाही काश्त या पाई काश्त किसानों की एक श्रेणी थी, जिसमें ऐसे किसान आते थे, जो खेती करने के लिए दूसरे गांव मे जाते थे। मुगल काल में लोगों को इस बात के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता था कि वे नई भूमि को उत्पादन योग्य बनाकर उस पर खेती करें। ऐसे कार्यों के लिए 'पाहीकाश्त' किसानों की सेवाएं ली जाती थीं। खुदकाश्त किसान, ऐसे काश्तकार थे, जो अपनी स्वयं की जमीन पर स्वयं खेती करता हो और जिसकी जमीन उसी गांव में स्थित हो, जिसका कि वह निवासी हो।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anya Graho Se Bhumi Jotne Hetu Aane Wale Krshak Kehlate The