अमर सिंह का फाटक कहां पर स्थित है?

(A) आगरा के लाल किले में
(B) दिल्ली के लाल किले में
(C) झांसी के किले में
(D) चित्तौड़गढ़ किला में

Answer : दिल्ली के लाल किले में

Explanation : अमर सिंह का फाटक दिल्ली के लाल किले में स्थित है। एक दिन शाहजहाँ के साले सलावत खान ने भरे दरबार में अमर सिंह को हिंदू होने कि वजह से अपमानित कर दिया था। जिसके बाद अमरसिंह राठौड़ ने सैकड़ों सैनिको और शाहजहाँ के सामने भरे दरबार में अमरसिंह राठौड़ ने सलावत खान का सर काट फेंका। इससे हर तरफ अफरा तफरी मच गयी किसी की हिम्मत नहीं हुई कि अमर सिंह को रोके या उनसे कुछ कहे। खुद शाहजहाँ जनानखानें में भाग गया। बाद में शाहजहाँ ने धोके से अमर सिंह को मरवा दिया था।
Related Questions
Web Title : Amar Singh Ka Phatak Kaha Par Sthit Hai