अंडा देने वाला स्तनधारी कौन है?

(A) चूहा
(B) मेढ़क
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस

Answer : प्लेटीपस

Explanation : अंडा देने वाला स्तनधारी प्लेटीपस है। प्रोटोथीरिया (Prototheria) स्तनधारी वर्ग में प्लेटीपस, एकिडना आदि आते है। ये अंडे देने वाले स्तनधारी केवल ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया व न्यूगिनी द्वीपों पर पाए जाते हैं। स्तनधारी वर्ग (Mammalia) सबसे विकसित प्राणियों का समूह है। त्वचा पर बाल तथा स्वेद व तेल ग्रन्थियां पाई जाती हैं। इनके परिपक्व R.B.C. में केंद्रक का अभाव होता है। हृदय में 4 कक्ष पाए जाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Anda Dene Wala Standhari Kaun Hai